चंदौली। सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में एमएलसी बृजेश सिंह व पूर्व एमएलसी श्रीमती अन्न्पूर्णा सिंह के पुत्र सिद्धार्थ ंिसंह ने विधान सभा क्षेत्र के तेल्हरा, बहेरा, अदसड़, बसन्तपुर, बहेरा आदि गावों का सघन दौरा कर समर्थन देने की बात कही। उन्होने कहाकि विधायक सुशील सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं उठा रख्खा है। उन्होने विशेष कर उपरोक्त गावों के युवाओं से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। उनके साथ बलवन्त ंिसंह पूर्व प्रमुख, रविन्द्र प्रताप ंिसंह पगड़ी, गुरू मुन्ना सिंह, मन्टु सिंह, गिरीश आदि लोग मौजूद थे।