Latest News पटना बिहार

चक्रवात ‘यास’ को लेकर बिहार में 3 दिनों के लिए अलर्ट,


  • पटनाः चक्रवात ‘यास’ को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 27, 28 और 29 मई को भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है. बताया जा रहा है कि बिहार में पटना और उनके आसपास वाले जिले मुख्य केंद्र हो सकते हैं.

बिहार में सभी जिलों को किया गया अलर्ट

अधिक जानकारी देते हुए मंगलवार को बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. इसमें मुख्य रूप से तीन विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी जिसमें पहले स्थान पर ऊर्जा विभाग है. क्योंकि अगर हवा की रफ्तार तेज रही तो इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी. इसके लिए भी पूरी प्लानिंग कर ली गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद करेंगे समीक्षा

मुख्य सचिव ने कहा कि दूसरे स्थान पर जल संसाधन विभाग है, अगर बारिश के कारण वैसी परिस्थिति बनी तो जल संसाधन विभाग के सारे लोग पहले से अलर्ट पर हैं. इसके अलावा कृषि विभाग को भी अलर्ट किया गया है कि जितने भी किसान अपने फसल खेत में छोड़े हुए हैं उन्हें अलर्ट करे. मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी समीक्षा खुद करेंगे.

बताया जा रहा है कि एक से दो जगहों पर ही भारी बारिश का अनुमान है. उसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से भी समीक्षा की गई है. हालांकि जो जानकारी मिली है उससे बहुत ज्यादा आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी को सावधान रहने की जरूरत है. इसमें आगे जो भी जानकारी आएगी उससे सूचना संबंधित जिलाधिकारी, एसपी, या उनसे संबंधित विभागों को दी जाएगा.