चंदौली

चन्दौली।आनंद प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक निर्वाचित


चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को सदर बीआरसी सभागार में बैठक हुई। इस दौरान प्रांतीय प्रचार मंत्री डा० देवेंद्र प्रताप यादव व प्रदेश अध्यक्ष डा० दिनेश चन्द्र शर्मा द्वारा आनन्द कुमार सिंह को जनपद का संयोजक निर्वाचित किया गया। इसके बाद वहां मौजूद शिक्षकों ने आनन्द सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उधर आनन्द कुमार सिंह ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर संगठन के एक.एक सदस्यों का आभार जताया। भरोसा दिया कि वे शिक्षकों के हित में आगे भी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करते रहेंगे। विदित हो गत दिनों जनपद में ब्लाक स्तर पर संगठनात्मक चुनाव कराए गए जिसमें सात ब्लाक के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में निर्वाचित किए गए। तत्कालीन जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा चुनाव कराने की बजाय दूसरे संगठन में शामिल हो गए। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष डा० दिनेश चन्द्र शर्मा की मौजूदगी में आनन्द कुमार सिंह को जिला संयोजक निर्वाचित किया गया। निर्वाचन के बाद शिक्षकों ने रंग.अबीर लगाकर व माला पहनाकर एक.दूसरे को होली की बधाई दी। बीआरसी सभागार में जिला कार्यकारिणी के सदस्य व ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह, यशवर्धन सिंह, अजय गुप्ता, महिपाल यादव, प्रवीण कुशवाहा उपस्थित रहे। अध्यक्षता कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व संचालन राजेश सिंह ने किया।