चंदौली

चन्दौली।डिजिटल से युवाओं को जोडऩे का हो रहा काम


धीना। अम्बिका प्रसाद पीजी कालेज बबुरा धीना में शुक्रवार को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिपंस प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपु ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के 66 छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्रा काफी खुश नजर आ रहे थे। जिपंस प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह दीपु ने कहा कि सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने में तेजी से काम कर रही है। आज ज्यादा काम स्मार्टफोन से किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया में पैसे का लेन देन, सूचनाओं का आदान प्रदान, समसामयिक घटनाओं, सामान्य जानकारी, रेल गाडिय़ों की सूचना आदि कार्य करने में काफी आसानी हो गई है। युवाओं को डिजिटल युग से जोडऩे का काम हो रहा है। इसके लिए युवाओं को महाविद्यालय में नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। सरकार की सोच है कि युवाओं को स्मार्टफोन देकर डिजिटल इंडिया से जोडऩे का काम किया जाए। ताकि युवाओं को आगे की पढ़ाई करने में आसानी हो सके। युवा स्मार्टफोन से अच्छे ज्ञान, समसामयिक जानकारी, देश विदेश की नवीन जानकारी लेकर आगे बढऩे का काम करें। इस मौके पर प्रबंधक इंजीनियर धीरज सिंह, अध्यक्ष अनन्य सिंह, प्राचार्य डा0 त्रिभुवन नारायण सिंह, प्रणव राय आदि रहे।