मुगलसराय। राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंप मांग किया की प्रचंड गर्मी चल रही है । परन्तु नगर में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था ठीक नही है जिससे राहगीर पानी की तलाश में दर-दर भटकने को विवश हैं। नगर में लगे वाटर कूलर शो-पीस बनकर रह गये हैं । एक भी काम नहीं कर रहा है । ऐसे में शीतल जल तो दूर हैंडपम्प का पानी भी नहीं मिल रहा है । कुंआ का पानी भी गंदा हो गया है। सन् २००७ में नगरपालिक ा द्घारा कुओं की सफायी करायी गयी थी । तब से लेकर आज तक सफायी नहीं करायी गयी। जबकि प्रधानमंत्री का नारा है कि सभी को अमृत योजना के ंतहत साफ व स्वच्छ पानी मिले । सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर कार्य करें लेकिन एक दम विपरीत कार्य किये जा रहे हैं जो बड़ा ही सोचनीय है । जनहीत में तत्काल कार्य चालू कराया जाये। इस दौरान सतीश यादव. समरनाथ सिंह यादव, आदि लोग शामिल रहे ।