चंदौली

चन्दौली।सीसीटीए ने निकाला मौन जुलूस


मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कोल मण्डी में हो रहे कोयला चोरी व वन विभाग के विरोध में मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया। इस दौरान कोल मण्डी एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि कोल मण्डी में लगातार चोरी हो रही है जिससे व्यापारियों को भारी क्षति पहुंच रही है। तत्पश्चात आयोजित बैठक में वक्ताओं द्वारा गहन विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम हममें से कोई भी व्यापारी चोरी का कोयला नहीं खरीदेगा। यदि कोई व्यक्ति चोरी का कोयला खरीदता है तो उसका नाम सीसीटए के किसी भी व्यक्ति को बतावें बताने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी। सभी व्यापारी अपने डिपों की बाउण्ड्री वाल को ऊंचा कराकर, उसमें प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यथासंभव अकेले या मिलजुल कर सुरक्षागार्ड रखें तथा अपने डिपो में जिस दिन काम न हो तो वहां रहने वाले मजदूरों को उस दिन की खुराक अवश्य देने की व्यवस्था करें। कहाकि हाईकोर्ट के वकील ने २५ दिसम्बर को मिलने का समय दिया है। बहुत बड़ा राजस्व देने के बाद भी प्रशासन द्वारा सहयोग ने मिलने पर असंतोष जताया गया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश जिंदल, मोहित बगडिय़ा, उपाध्यक्ष अशोक कनौजिया, मनोज अग्रवाल, अभिषेक सिंह, मुन्ना सिंह, मुनारी, लल्लू तिवारी, आसाराम यादव, विशाल, राजू केवलानी, नियाज भाई इत्यादि लोग मौजूद थे