सकलडीहा। ताजपुर में पिछले 30 वर्षों से चकमार्ग पर चले आ रहे अवैध कब्जे को सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हटवा दिया। कब्जा हटने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई। ताजपुर गांव में आराजी नंबर 124 व 129 पर बने चकमार्ग पर विगत 30 वर्षों से कतिपय लोगों ने कब्जा कर रखा था। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा होती थी। ग्रामीणों ने पूर्व में इसकी शिकायत समाधान दिवसों पर की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। यह शिकायत जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा तक पहुंची तो उन्होंने लेखपाल व कानूनगो से मामले की जांच कराई। जांच में सत्यता पाए जाने पर सोमवार को वह तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से विवादित चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाया। कार्रवाई के दौरान कब्जाधारी विजय विश्वकर्मा ने लेखपाल से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए जब प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। तब अधिकारी ने लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि 30 वर्षों के कब्जे को पहले भी हटवाने का प्रयास किया गया था। कब्जाधारियों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के कारण अर्थदंड की वसूली की जाएगी।