चन्दौली। मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक रविवार को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरी सक्रियता के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हुए आकांक्षी जनपद चंदौली को बेहतर बनाना है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्य करें जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके। समीक्षा के दौरान मंत्री ने मनरेगा के तहत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता एवं सतत निगरानी के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जनपद में विकसित किए गए तालाबों के सुंदरीकरण के साथ ही आगे और अधिक तालाब विकसित किए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में खेल को बढ़ावा देने व युवाओं के अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें अच्छी गुणवत्ता के रनिंग ट्रैक, ओपन जिम, लाइब्रेरी के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री द्वारा खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा निशुल्क टूल किट वितरण योजना के अंतर्गत चिन्हित 07 लाभार्थियों को पॉपकॉर्न मशीन एवं 09 लाभार्थियों को मोटरराइज दोना पत्तल मशीन का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री जी को पूर्व में आयोजित दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीना नाथ शर्मा, विधायक गण सैयदराजा, चकिया कैलाश खरवार व मुगलसराय रमेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा, नगर पंचायत अध्यक्षगण, ब्लॉक प्रमुखगणए मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण आदि उपस्थित रहे।