Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चावल की लंबित सब्सिडी को लेकर बीजेडी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात


  • भुवनेश्वर,। बीजेडी ने मंगलवार को केंद्र सरकार के समक्ष राज्य को दी जाने वाली लंबित खाद्द सब्सिडी के भुगतान का मुद्दा उठाया। इसके भारतीय खाद्द निगम द्वारा शेष बचे चावल को खाली करने की मांग की। बीजेडी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्द और सार्वजनिक खरीद मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और अपनी मांगों को उठाया। सांसदों ने राज्य में बोरियों की कमी का भी मुद्दा उठाया। सांसदों ने अपनी मांगों को लेकर पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपा। पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद सांसदों ने कहा कि उन्होंने हमारी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन में दावा किया गया है कि केंद्र बार-बार याद दिलाने के बावजूद 2003-04 से ओडिशा की लंबित 6081.45 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी करने में देरी कर रहा है। राज्य सरकार की प्रमुख खरीद एजेंसी, ओडिशा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को अभी तक सब्सिडी और अग्रिम सब्सिडी नहीं मिली है।