पटना, : बिहार में कुंवारे राजनेताओं की कमी नहीं है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव तो अपनी शादी के बाद भी फिलहाल अकेले हैं। उनका पत्नी के साथ विवाह विच्छेद के लिए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। राज्य में लोजपा के अलग-अलग दो गुटों के दो सांसद चिराग पासवान और प्रिंस राज, भाजपा की विधायक श्रेयसी सिंह, कांग्रेस के बड़े नेता कन्हैया कुमार, आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे और राजद के विधायक चेतन आनंद, प्लुरल्स पार्टी की पुष्मम प्रिया जैसे कई नेता अभी अविवाहित हैं। इस बीच चिराग पासवान ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी शादी पूरे धूमधाम से करेंगे। इससे उनके समर्थकों में उत्साह है, हालांकि चिराग ने अपनी शादी को लेकर कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई है।
चिराग पासवान बोले- गुपचुप तरीके से नहीं करूंगा शादी
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनकी शादी की बधाई दी है। वैसे चिराग ने यह भी जोड़ा कि मैं गुपचुप तरीके से शादी नहीं करूंगा। जहां भी शादी करूंगा, डंके की चोट पर करूंगा। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। चिराग ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं। जब छोटे भाई के घर में खुशी का आगमन हो रहा तो मेरी ओर से उनके संपूर्ण परिवार को बधाई। उन्होंने कहा कि शादी के फैसले निजी होते हैं। इसे जाति या धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।