नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान खत्म होने के अगले ही दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सबको चौंका दिया है। हालांकि अभी चुनाव की अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है। जानिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की इस रणनीति के पीछे क्या उद्देश्य है और बीजेपी के गढ़ में आप कैसे जीत की रणनीति बना रही है।
जबकि, राजधानी में अगले साल चुनाव होने हैं और अभी इसकी अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है। राजनीतिक हलकों में इस जल्दबाजी को लोग समझ नहीं पा रहे हैं। हर कोई कयास लगा रहा है कि आखिर उम्मीदवारों की घोषणा में केजरीवाल ने जल्दबाजी क्यों की?
11 में से छह सीटों पर बीजेपी का कब्जा
राजनीतिक विश्लेषक इसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की रणनीति मानते हैं। इनका कहना है कि आप ने शुरुआत में उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां पर पार्टी की स्थिति कमजोर है। जैसे- गुरुवार को जारी 11 सीटों में से छह सीटें बीजेपी के कब्जे वाले हैं।