। Yogi Adityanath Government 2.0 इसमें कोई संदेह नहीं कि गोवा के सागर तट, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों, उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना के मैदान और पूवरेत्तर में पर्वत-घाटी वाले मणिपुर से आने वाले चुनाव परिणामों से भाजपा की छवि राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त और ऊर्जावान राजनीतिक दल के रूप में निखरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक नायक के रूप स्वीकृति पर इससे फिर मुहर लगी है। ऐसे राष्ट्रव्यापी जनसमर्थन को मात्र संयोग कहकर कमतर नहीं आंका जा सकता। न ही इसे जाति, धन और समुदाय के आधार पर समझा जा सकता है। जहां जनता ने पंजाब में कांग्रेस की सरकार को बुरी तरह खारिज कर दिया, वहीं चार राज्यों में भाजपा की सरकार के पुन: सत्ता में आने पर मुहर लगाई।
भाजपा में जनता के इस भरोसे को व्यापक रूप से समझना होगा। भाजपा का यह प्रदर्शन तात्कालिक रणनीति और प्रचार से अधिक सघन जनसंपर्क तथा समाज में हाशिये पर मौजूद लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों की सक्रियता, उपलब्धता और प्रभाविकता को भी दर्शाता है। बुनियादी ढांचे का बड़े पैमाने विस्तार, माफिया और भ्रष्टाचार पर बड़ी हद तक नियंत्रण और अराजक तत्वों पर नकेल कसने जैसे कठोर उपाय उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और जनसंख्याबहुल राज्य के लिए ऐतिहासिक महत्व के कहे जा सकते हैं। बिजली, पानी और सड़क जैसी आम जरूरत की सुविधाओं के बढ़ने से भी लोग जीवन में सुविधा महसूस करने लगे हैं।