प्रयागराज, । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रतापगढ़ में भाजपा और सपा पर तीखा हमला बोला l उन्होंने कहा कि भाजपा अंग्रेजी मानसिकता की हैl मंदिर मस्जिद और जात, धर्म के नाम पर लड़ा कर फूट डालो-राज करो के फार्मूले पर चलती हैl अब जनता उसकी असलियत जान गई है और 2022 के चुनाव में उसको सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
भूपेश बघेल ने कहा, सदर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा
प्रतापगढ़ सदर क्षेत्र के मदाफरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने छोटा जानवरों और धान गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया l कहा कि वोटों की राजनीति के चक्कर में जानवरों की फसल बर्बाद करने के लिए छुट्टा जानवरों को छोड़ दिया गया है l भाजपा वाले समस्याएं पैदा करते हैं समाधान देने वाली पार्टी और नीतियां सिर्फ कांग्रेस के पास है l गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मोदी और स्मृति ईरानी तक बघेल ने अपने भाषण में घेरा।
यूपी को छत्तीसगढ़ के विकास माडल की जरूरत : प्रमोद तिवारी
इस मौके पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को छत्तीसगढ़ के विकास माडल की जरूरत है l वहां पर सरकार किसानों के गोबर तक खरीद रही है l प्रमोद ने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोगों की मौत के जिम्मेदार कोई और नहीं भाजपा और उसकी सरकार के मुख्यमंत्री योगी है l मोदी के विदेश प्रेम के कारण भारत में कोरोना की दस्तक हुई l हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रमोद तिवारी के साथ यहां की जनसभा के बाद रामपुर खास की जनसभा के लिए रवाना हो गएl रामपुर खास में भी वे जनसभा करेंगे।