- रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश के रायपुर स्थित सरकारी बंगले से 13 धामन और कोबरा जैसे जहरीले सांप निकाले गए। बारिश में मुख्यमंत्री निवास समेत शहर की पाश कालोनियों के घरों में से सांप निकल रहे हैं। पिछले दो माह में घनी आबादी क्षेत्र से एक हजार से अधिक सांप पकड़कर जंगलों में छोड़े जा चुके हैं।
घनी आबादी क्षेत्र में पकड़े गए दो माह में एक हजार से अधिक सांप
स्नैक हेल्पलाइन कंजर्वेशन सोसायटी के साजिद खान ने बताया कि जून और जुलाई में मुख्यमंत्री निवास से 13 सांप पकड़ चुके जा हैं। इनमें धामन, कोबरा (नाग) और अढ़ोसिया जैसे कई प्रजाति के सांप शामिल हैं। मुख्यमंत्री निवास से सप्ताह में दो से तीन काल आते हैं। पिछले साल यहां से 25 सांप पकड़े गए थे।