- जशपुर: छत्तीसगढ़ में जशपुर के पत्थलगांव में गांजा तस्करों द्वारा कुचले गए मृतक के परिजनों को अब 50 लाख मिलेंगे। घायलों को बेहतर उपचार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को मुआवजे देने का ऐलान किया है साथ ही राज्य सरकार द्वारा घायलों को बेहतर इलाज दिया जाएगा।
हालांकि इस दर्दनाक वारादात के आरोपियों को धारा 302, 304 के तहत जेल भेज दिया गया है। वहीं टीआई संतलाल आयाम और ASI कृष्ण कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव की घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी। 16 लोग घायल हैं, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इधर भाजपा ने आज पूरे जिले को बंद करने का आव्हान किया है। उनकी मांग है कि मृतक के परिजन को नौकरी दी जाए और घायलों को भी मुआवजा दिया जाए।