भागे 16 में से 8 बच्चे बरामद, आरपीएफ ने ट्रेन की शौचालय से पकड़ा
पटना (आससे)। छपरा के प्रभुनाथ नगर स्थित बाल सुधार गृह से 16 बच्चे ग्रिल काटकर भाग निकले। इसकी सूचना मिलते के बाद बाल संरक्षण गृह के कर्मचारियों और पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल चौक-चौराहों, बस स्टैंड और स्टेशनों पर खोजबीन शुरू की गई, जिसमें 8 बच्चों को बरामद किया गया है, वहीं 8 अब भी फरार हैं।
बाल संरक्षण इकाई से जुड़े पदाधिकारी बच्चों के अभिभावकों से संपर्क बनाए हुए हैं और उनकी वापसी के लिए लगातार स्थानीय थाने से भी जानकारी ले रहे हैं। शेष सभी बच्चों को जल्दी वापस लाने की बात कही जा रही है। वहीं, बाल सुधार गृह की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित प्रभुनाथ नगर बाल सुधार गृह से भागे बच्चों की सूचना पर छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान संजय कुमार ने गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में चेकिंग की। इस दौरान अब तक वापस लौटे 8 में से चार बच्चों को ट्रेन के शौचालय से पकड़ा गया।