दक्षिणी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को सोमवार दोपहर मनी लॉन्डिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों और इसकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में की गई है।
इससे पहले ईडी सुबह विधायक के घर छापेमारी करने पहुंची। एजेंसी के अधिकारियों को घर के अंदर नहीं घुसने दिया गया। विधायक और अधिकारियों के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में एजेंसी ने स्थानीय पुलिस की मदद से विधायक को गिरफ्तार कर लिया।





