Post Views:
518
नई दिल्ली, । दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनों की रफ्तार पर शनिवार को फिर थम गई जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का करना पड़ा। डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर शनिवार सुबह कुछ तकनीकी कारणों से सेवाएं बाधित हुईं। दिल्ली मेट्रो का यह रूट दिल्ली में कश्मीरी गेट और हरियाणा में बल्लभगढ़ को जोड़ता है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया कि वायलेट लाइन की सूचना। कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच सेवा में विलंब। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य। हालांकि, कुछ देर बाद दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर हालात सामान्य है।