News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छात्रों की परेशानी पर सरकार ध्यान नहीं दे रही, नीट परीक्षा स्थगित करें : राहुल


नीट परीक्षा की तारीखों में दखल देने से कोर्ट के इनकार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवारों के समर्थन में खुलकर सामने आए।राहुल ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, छात्रों के संकट पर भारत सरकार अंधी बनी हुई है। हैशटैग नीट परीक्षा स्थगित करें। उन्हें उचित मौका दें।

रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट को स्थगित करने की याचिकाओं को खारिज कर दिया।

छात्रों ने कहा कि एनईईटी की तारीख सीबीएसई के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के साथ टकरा गई है। अदालत ने कहा कि 16 लाख छात्र नीट के लिए उपस्थित होंगे इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है।

नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। नीट की परीक्षा पहले एक अगस्त को होनी थी।