बाली। यूक्रेन व रूस के बीच संघर्ष के मद्देनजर बाली में हो रहे G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को सलाह दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह युग जंग का नहीं है।’
बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। साथ ही UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भारत-ब्रिटेन की व्यापक साझेदारी की समीक्षा भी करने वाले हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इटली के प्रधानमंत्री से बहुक्षेत्रीय साझेदारी की समीक्षा के लिए मिलेंगे।
बता दें कि दिसंबर में भारत G-20 की अध्यक्षता का जिम्मा ले रहा है, यह ऐसा समय है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नजर से देख रहा है।