Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘जनता को हमसे मिलने के लिए आधार कार्ड की नहीं जरूरत…’, विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज


 मंडी। कांग्रेस नेता विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मंडी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर तंज कसा है। मंडी सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को जनसंवाद केंद्र के शुभारंभ पर लोगों को कहा था कि अगर किसी को कार्य करवाना है तो लिखित में बताएं। साथ ही मंडी सांसद ने कहा कि आधार कार्ड की कॉपी भी साथ में लगाएं।

विक्रमादित्‍य ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

अब इस पर विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा कि हमे मिलने के लिए किसी को भी आधार कार्ड की आवश्‍यकता नहीं है। प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमे अपने कार्य के लिए मिल सकता है।

मंडी से एक दूसरे के आमने-सामने लड़े थे चुनाव

मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत और विक्रमादित्‍य सिंह एक दूसरे के आमने-सामने चुनावी मैदान में उतरे थे। भाजपा प्रत्‍याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्‍य सिंह को पटखनी देते हुए मंडी लोकसभा सीट अपने नाम कर ली।

चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी था। कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार के दौरान विक्रमादित्‍य सिंह को छोटा पप्‍पू तक कह दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने कंगना का विरोध करते हुए उनपर भी जवाबी हमला किया था।