Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में उमर अब्दुल्ला से की पूछताछ


जम्मू, । नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से वीरवार को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ की है। यह पूछताछ जम्मू कश्मीर बैंक घोटाले से संबंधित मामले में दिल्ली में हुई है। इस मामले में जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन मुश्ताक अहदम शेख के खिलाफ सीबीआइ ने पहले ही मामला दर्ज कर रखा है। सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत पूछछताछ की है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से करीब 12 वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा एक इमारत खरीदने के मामले में दिल्ली में पूछताछ की है। आज वीरवार सुबह नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जांच एजेंसी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचे जहां उनका बयान दर्ज किया गया।