Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर के मलाड़ में टाटा विंगर-डम्पर में भीषण टक्कर,


जम्मू, । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ऊधमपुर जिला के मलाड़ नामक क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में 13 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को ऊधमपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घायलों में दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, टाटा विंगर गाड़ी पंजीकरण नंबर जेके06-6137 यात्रियों को लेकर जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जा रही थी। ऊधमपुर के मलाड़ क्षेत्र में सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक डम्पर पंजीकरण नंबर जेके02सीएस-1872 ने सीधा टाटा विंगर को टक्कर मार दी। इससे विंगर में सवार 13 यात्री घायल हो गए। इस दुर्घटना के तुरंत बाद ऊधमपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत ऊधमपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

घायलों की पहचान महफूज, पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, नजीरा बेगम पत्नी अब्दुल लतीफ निवासी डोडा, अब्दुल लतीफ निवासी डोडा, अब्दुल रहमान तांत्रे निवासी डोडा, रियाज तांत्रे पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी डोडा, मुद्दसर हुसैन निवासी सदाउल्लाह निवासी डोडा, अशोक कुमार पुत्र राम लाल निवासी डोडा, मोहम्मद अरशद पुत्र शौकत अली निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, राज देवी पत्नी स्वर्गीय कृष्ण लाल निवासी डोडा, सैयद अख्तर हुसैन पुत्र निजामुद्दीन निवासी डोडा, गुलफाम अख्तर पत्नी सैयद अख्तर निवासी डोडा, रोहित रखवाल पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी डोडा और शकुंतला देवी के रूप में हुई है।