जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता देवेन्द्र सिंह राणा ने तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि इसके अलावा भूमि और नौकरियों में स्थायी निवासियों के अधिकारों की रक्षा भी की जानी चाहिए।
नेकां नेता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रजौरी जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,”जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद में किया गया वादा तुरंत पूरा किया जाए।”
जमीनी स्तर पर नेकां को और मजबूत करने का आह्वान करते हुए राणा ने कहा कि अनुभवी वरिष्ठ सहयोगियों और उत्साही युवाओं का साथ जम्मू-कश्मीर को प्रत्येक मोर्चे पर अपनी सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा।