News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : बलिदानी एएसआइ गुलाम हसन को पैतृक गांव भारतुंड में नम आंखों से दी श्रद्धांजलि


श्रीनगर के जेबन में जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की बस के हमले में बलिदानी एएसआइ गुलाम हसन को आज यानि मंगलवार को रामबन जिला में उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बलिदानी गुलाम हसन रामबन जिला के भारतुंड गांव के रहने वाले थे।

जम्मू, । श्रीनगर के जेबन में जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की बस के हमले में बलिदानी एएसआइ गुलाम हसन को आज यानि मंगलवार को रामबन जिला में उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बलिदानी गुलाम हसन रामबन जिला के भारतुंड गांव के रहने वाले थे। इस दौरान सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बलिदानी की अंतिम यात्रा में भाग लिया।