श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक अदालत के साक्ष्य कक्ष में विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बारामूला शहर में एक अदालत के ‘मालखाना (साक्ष्य कक्ष)’ के अंदर एक ग्रेनेड (एक मामले में सबूत के रूप में एकत्र किया गया) धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के अंतर्गत मालखाना कोर्ट परिसर में गलती से एक ग्रेनेड फट गया। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया। फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है। वहीं विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आम जनता से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।