Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में दहशत पैदा करने के लिए ‘हाइब्रिड आतंकियों’ का इस्तेमाल कर रहे आतंकी संगठन


जम्मू,  : जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों के कसते शिकंजे को देख आतंकी संगठनों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाया है। कश्मीर घाटी में बेहतर होते हालात से बौखलाएं ये आतंकी संगठन वादी में फिर से दहशत का माहौल पैदा करने और अशांति फैलाने के लिए हाइब्रिड आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बात का खुलावा सुरक्षा एजेंसियों ने किया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है आम लोगों के बीच आम जीवन जी रहे इन आतंकवादियों का आसानी से पता लगाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

 

 

सुरक्षा एजेंसियों ने यह जानकारी भी दी कि कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग का काम इन्हीं हाइब्रिड आतंकवादियों को सौंपा गया है। ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों को किसी आतंकी संगठन में सक्रियता से शामिल नहीं किया जाता है। इन्हें विशिष्ट हत्याएं करवाने के इरादे से ही भर्ती किया जाता है। यह पहली बार नहीं है कि आतंकी संगठन इन हाइब्रिड आतंकियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे पहले इन्हें सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए भर्ती किया जाता था, लेकिन अब रणनीति में बदलाव किया गया है। अब आतंकवादी संगठन इनके जरिए कश्मीरी हिंदुओं, दूसरे राज्यों के लोगों और पंचायतों जैसे नागरिक निकायों में जन प्रतिनिधियों की हत्याएं करवा रहे हैं।