नई दिल्ली। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर एयरक्राफ्ट्स को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले से अभी देश का सुरक्षा तंत्र संभल नहीं पाया हैै कि जम्मू की बाहरी सीमा में स्थित ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर सोमवार को तड़के एक संदिग्ध ड्रोन को देख कर हड़कंप मच गया। देखते ही केन्द्र की रखवाली में तैनात सैनिक ने गोलियां चला दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कालूचक में एक ‘आर्मी गैरीसन’ में तैनात सैनिक ने तड़के करीब तीन बजे एक ड्रोन वहां देखा और उसे गिराने के लिए तत्काल गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि सैन्य अड्डे के बाहर पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और अंतिम सूचना मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।