Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा और सलाथिया ने पार्टी छोड़ी


  • श्रीनगर, जम्मू से नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो प्रमुख नेताओं देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, ” डॉ.फारूक अब्दुल्ला को श्री सलाथिया और श्री राणा का इस्तीफा प्राप्त हुआ, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद कोई कार्रवाई या टिप्पणी की जरूरत महसूस नहीं होती।”

जम्मू क्षेत्र के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राणा पिछले कई दिनों से संकेत दे रहे थे कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं।