राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी ताई की हत्या कर शरीर को टुकड़ों में काट दिया और फिर उन्हें दिल्ली राजमार्ग के पास अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी कि उसकी ताई गायब है और फिर उसने अन्य रिश्तेदारों के साथ उनकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने खुलासा किया कि उसने 11 दिसंबर को अपनी चाची को हथौड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि अनुज शर्मा उर्फ अचत्य गोविंद दास (33) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शर्मा पिछले सात-आठ वर्षों से ‘हरे कृष्ण’ आंदोलन से जुड़ा हुआ था। हालांकि, जयपुर में संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा अपनी मां की मृत्यु के बाद पिछले एक साल से सक्रिय नहीं था। शर्मा ने 11 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी ताई सरोज शर्मा (65) सुबह मंदिर गई थी और तभी से लापता हैं। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके बयान भ्रामक थे, जिसके बाद उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। सीसीटीवी फुटेज में वह सूटकेस लेकर अपने घर से निकलते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक रिश्तेदार ने उसे घर की रसोई के पास खून के धब्बे साफ करते हुए देखा था। इसके बाद, अनुज शर्मा को 13 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान, उसने अपनी ताई के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने कहा कि सरोज शर्मा, अनुज शर्मा के पिता के बड़े भाई की पत्नी थी और 1995 में अपने पति की मौत के बाद से उसके साथ रह रही थी। अनुज शर्मा की मां का पिछले साल निधन हो गया था। पुलिस ने कहा कि 11 दिसंबर को अनुज शर्मा के पिता इंदौर गए थे और आरोपी और पीड़िता घर में अकेले थे।अनुज दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन महिला ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे गरमागरम बहस हुई और उसने हथौड़े से ताई पर वार कर दिया। घटना किचन में हुई। पुलिस ने कहा कि आरोपी शव को घसीटते हुए बाथरूम में ले गया और मार्बल कटर से उसके आठ-दस टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शरीर के अंगों को एक सूटकेस में ले लिया और दिल्ली राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। शरीर के अधिकांश हिस्से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) पेरिस देशमुख ने यह जानकारी दी। यह घटना 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या के समान है।
Related Articles
Himachal : NDRF की कई टीमें मौके पर मौजूद DG पीयूष आनंद बोले- एयरलिफ्टिंग की पूरी तैयारी; लोगों को जल्द बचा लेंगे
Posted on Author ARUN MALVIYA
Post Views: 170 शिमला। हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर सामने आया है। कुल्लू, मंडी और शिमला में तीन जगहों पर बादल फटा है। जिसमें 52 लोग लापता हो गए हैं। 3 लोगों की मौत भी हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। बादल फटने की […]
हिमाचल राज्यसभा सीट के लिए Sonia Gandhi का नाम लगभग तय, आज शाम बैठक में होगी चर्चा
Posted on Author ARUN MALVIYA
Post Views: 287 शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्टी अध्यक्ष रही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हिमाचल से राज्यसभा की उम्मीदवार हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार उनका नाम लगभग तय हो गया है। आज शाम को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर चर्चा होगी व […]