- नई दिल्ली, । जसप्रीत बुमराह को दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है और वो अपने एक्शन, शानदार यॉर्कर और गेंद में वैरिएशन की वजह से बेहत घातक गेंदबाज माने जाते हैं। अब जसप्रीत बुमराह ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि, उनकी गेंदबाजी को निखारने में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड की अहम भूमिका रही है। आइपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद अब बुमराह इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।
मुंबई इंडियंस की तरफ से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो जारी की गई जिसमें उन्होंने कहा कि, जब मैं भारतीय टीम के साथ भी होता हूं तब भी शेन से बात करने की कोशिश करता रहता हूं। उनके साथ मेरा सफर अब तक काफी अच्छा रहा है और उम्मीद करता हूं कि, मैं उनसे हर साल सीखना जारी रखूंगा और अपनी गेंदबाजी में कुछ और नई चीजें शामिल करने की कोशिश करता रहूंगा। बुमराह ने कहा कि, मेरी गेंदबाजी को और निखारने या घातक बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। शेन के साथ मेरा रिश्ता अब तक काफी अच्छा रहा है और उम्मीद करता हूं कि, आगे भी ऐसा ही रहेगा।