पटना

जहानाबाद: राजद एमएलसी का दावा, जल्द ही गिर जाएगी सूबे की सरकार


मंहगाई के विरोध में बैलगाड़ी व ठेलागाड़ी के साथ राजद का प्रदर्शन कल

जहानाबाद। सूबे की सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से किल साबित हुई है। बिहार में बढ़ते अराजकता के कारण यह सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नही है। जल्द ही बिहार की वर्तमान सरकार गिरने वाली है। उक्त बातें राजद के मगध प्रमंडल प्रभारी सह विधान पार्षद प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहीं। दरअसल, शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में कमरतोड़ महंगाई एवं जनहित के समस्याओं को लेकर राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान पार्षद ने जनांदोलन की रूपरेखा तैयार किया।

इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विधान पार्षद ने कहा कि देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ रही है। इस मंहगाई से पूरे देश की जनता त्रहिमाम कर रही है। केन्द्र की मोदी व राज्य की नीतीश सरकार ने जनता को परेशानी में डाल दिया है। बढ़ती महंगाई और जनता की परेशानियों को देखते हुए राजद कार्यकर्ता आगामी 18 जुलाई को बैलगाड़ी, ठेलागाड़ी व साइकिल के साथ प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन करेगी तथा 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। यह सरकार अब ज्यादा दिन नही टिकने वाली है। इस मौके पर स्थानीय विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव, जिला प्रभारी धार्मेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पु यादव, छत्रधारी यादव, मनोज यादव, नागेन्द्र मेहता, आदित्य मिस्री, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में राजद नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।