पटना

जहानाबाद: सड़कों की गुणवत्ता में करें सुधार, कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई : डीएम


बैठक में डीएम ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा

जहानाबाद। जिला पदाधिाकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निदेश दिया गया। बैठक में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के कार्यो की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी संगरचनाओं के कार्य प्रारंभ करने के लिए संबंधित अंचल अधिकारी से पत्रचार कर भूमि चिन्हित करा कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करावे।

बैठक में बताया गया कि 11 उचत्तर माधयमक विद्यालय में 06 की संरचना पूर्ण कर दी गई है तथा शेष माह मार्च तक पूर्ण कर देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में बताया गया कि मधय विद्यालय, पिंजौरा के निर्माण हेतु अंचल अधिकारी, काको द्वारा एनओसी नहीं दिया गया है वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लाखापुर के निर्माण हेतु भी एनओसी अंचल अधिकारी, रतनी फ़रीदपुर द्वारा नही दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने दोनों अंचल अधिकारी को शीघ्र एनओसी देने का निदेश दिया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी विद्यालयों एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में नल-जल योजना से कनेक्शन दिया जाए। बैठक में मध्य विद्यालय, बढ़ेता में निर्माण कार्य के लिए नींव खुदाई के बाद मामला न्यायालय में जाने के कारण कार्य बाधित हो गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता, अंचल अधिकारी, रतनी फ़रीदपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में मोदनगंज में स्टेडियम निर्माण हेतु अंचल अधिकारी, मोदनगंज द्वारा रायपुर चरूई में जमीन दुबारा मापी करा कर भूमि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने पथ प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया कि सभी सड़कों की गुणवत्ता में सुधार करें। किसी के स्तर पर भी कार्य में कमी पाई गई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही निदेश दिया गया कि चापाकल योजनाओं में प्राप्त शिकायतों के पाईप का स्तर की गहराई एवं भौतिक निरीक्षण करने का निदेश पूर्व में कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को दिया गया है उसे पूर्ण जाँच करने का निदेश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा बताया गया कि जिले में 19 कब्रिस्तानो की निविदा की गई थी, जिसमें 8 को पूर्ण कर लिया गया है तथा एक में सीमांकन का कार्य नहीं किया गया है, जो सीमांकन के उपरांत कार्य पूरा कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, काको एवं जहानाबाद को निदेश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर सीमांकन का कार्य शीघ्र निष्पादित करें।