पटना

जातीय जनगणना को लेकर नीतीश ने पीएम को भेजा पत्र


पटना (आससे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया है। हमारी पार्टी के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह जी से मिल कर भी अपनी बातों को रखा है। फोन टैपिंग से जुड़े सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को देख रही है, वह भी इस पर अपना फैसला सुनायेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को कहा था कि उनके नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री जी से मिलकर जातीय जनगणना कराने को लेकर अपनी बातों को रखेगी। दो अगस्त को दिल्ली से लौटने के बाद सभी पक्षों से बात कर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने को लेकर समय की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा था कि बिहार विधानसभा ने दो बार जातीय जनगणना को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा है। इस पर केंद्र सरकार को निश्चित रुप से गौर करना चाहिए।