Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में भूकंप से फिर डोली धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 6.5 मापी गई तीव्रता


जापान। जापान के बोनिन द्वीप समूह में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। जापान के बोनिन द्वीप समूह में संयुक्त राज्य जियोलॉजिकल सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने शनिवार को जानकारी दी।

 

उन्‍होंने कहा कि भूकंप 503.2 किमी (312.7 मील), यूएसजीएस की गहराई पर था। इसके पहले भी जापान में तीव्र भूकंप आते रहे हैं। नए साल के पहले दिन ही यह देश भूकंप से दहल उठा था, जब 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।