Latest News नयी दिल्ली

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 1 से 30 मई तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित


  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल और विश्वविद्यालयों द्वारा समय से पहले ही गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. अब इस कड़ी में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने भी 1 मई से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि ऑनलाइन टीचिंग और ओपन बुक एग्जाम जारी रहेंगे.

कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला

वाइस चांसलर नजमा अख्तर द्वारा नोटिस जारी कर 1 से 30 मई तक जामिया मिलिया इस्लामिया को बंद रखने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स और शिक्षकों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. यानी मई के पूरे महीने में जामिया विश्वविद्यालय परिसर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान विभिन्न विभागों के अध्यापक और स्टूडेंटस परिसर में भी नहीं आएंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन टीचिंग और ओपन बुक एग्जाम जारी रहेंगे. यह निर्णय स्टूडेंट्स का अकादमिक वर्ष बचाने के लिए लिया गया है.

जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपने सभी स्कूल भी किए बंद

जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपने सभी स्कूलों को भी फौरन बंद करने का फैसला लिया है. इनमें आवासीय स्कूल भी शामिल हैं. इस संबंध में जामिया प्रशासन ने एक आदेश भी जारी किया है. इसके मुताबिक सभी स्कूल और क्लासेस 30 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूलों में छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा लेकिन इसके अलावा कोई भी शैक्षणिक या गैर शैक्षणिक काम नहीं किया जाएगा.