
जीआरपी कैंट और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को शनिवार को कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से चोरी के चार मोबाइल, एक चेन, एक अंगूठी पीले धातु एवं ३२ सौ रुपये नकद बरामद किया गया है। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर एवं आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि जीआरपी के उप निरीक्षक आनंद कुमार यादव और हेड कांस्टेबल रामपाल यादव, धर्मेंद्र कुमार और आरपीएफ के हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार राय, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के साथ सीआईबी के हेड कांस्टेबल राजीव कुमार एवं कांस्टेबल सतीश यादव स्टेशन पर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर से काशी साईड की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। वह कहीं जाने के फिराक में था। शक होने पर टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय कुशवाहा पुत्र हृदय नारायण कुशवाहा, निवासी (डेढगांव) थाना रेवतीपुर (गाजीपुर) बताया। तलाशी के दौरान चोरी के चार मोबाइल बरामद हुआ। जो कैंट स्टेशन छह महीने पहले एक बैग छीना था। उसमें दो मोबाइल और कुछ रुपये थे। और दो मोबाइल और बरामद हुए वे भी कैंट स्टेशन से चोरी किया था। साथ ही एक चेन, एक पीले धातु की अंगूठी एवं ३२ सौ रुपये नकद मिले। कुल कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी गयी। इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी समेत अन्य मामलों में कई बार वह जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ थाना जीआरपी डीडीयू में चार, जीआरपी कैंट में चार और जीआरपी चारबाग लखनऊ में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपित के खिलाफ काररवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
———————




