प्रयागराज, । किसान आंदोलन खत्म होने के बाद मंडी शुल्क लागू किए जाने से अब व्यापारी केंद्र सरकार के खिलाफ हो गए हैं। जिला उद्योग व्यापार मंडल और इसके महिला मंडल ने मंडी शुल्क के खिलाफ आवाज बुलंद की है। साथ ही जूते, कपड़े पर जीएसटी भी बढ़ाए जाने का विरोध किया। इस संबंध में एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपकर इन फैसलों का वापस लेने की भी मांग की गई है।
पहले से ही मंहगाई है, और न बढ़ाए इसे सरकार
जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी और महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापारियों ने कपड़े और जूते पर बढ़ी जीएसटी व मंडी शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। व्यापारी नेताओं ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान हर भारतवासी की मूलभूत सुविधाएं हैं। महंगाई पहले से ही चरम पर है। ऐसी स्थिति में जूते और कपड़े पर जीएसटी बढ़ने से इसका असर आम आदमी पर पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने के समय कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय, रोशनी अग्रवाल, अनुराधा त्रिपाठी प्रियंका आदि शामिल रहे।