Latest News करियर राष्ट्रीय

जेईई मेंस, नीट व सीयूसेट परीक्षाओं की जल्द घोषित होंगी तारीखें,


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं के दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद छात्रों की निगाहें अब जेईई मेंस, नीट और सीयूसेट जैसी परीक्षाओं की तारीखों पर टिकी है। ऐसे में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को जल्द ही इन सभी परीक्षाओं की तारीखें घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद की जा रही है, इस महीने तक इन सभी परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी। एनटीए से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित होने के बाद वैसे भी अब कोई दुविधा नहीं है। ऐसे में अब जल्द ही तारीखें घोषित कर दी जाएंगी। हालांकि अभी सभी परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं शुरू होगा। परीक्षा की तारीखें नजदीक आने के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो खोली जाएंगी। इस बीच जो संकेत मिले है, उनमें जेईई मेंस के रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम इसी महीने शुरू हो सकता है। यह इसलिए भी है, क्योंकि जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा मार्च के अंत तक कराने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो इसी महीने सभी चारों चरणों की तारीखें घोषित की जाएंगी। इसके साथ मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट (नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की भी तारीखें घोषित कर दी जाएंगी। इससे छात्रों को तैयारी से जुड़ी अपनी योजना बनाने में सुविधा होगी।