Latest News खेल नयी दिल्ली

जेल में डरे-सहमे सुशील पहलवान ने जाग कर बिताई रात, 14 दिन रहेगा अलग


  • छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार का अब नया ठिकाना मंडोली जेल नंबर 15 हो गया है. अदालत से सुशील को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद पुलिस उसका मेडिकल करा देर रात सुशील को लेकर मंडोली जेल पहुंची. कोरोना महामारी को लेकर फिलहाल सुशील को जेल नंबर 15 में ही 14 दिन के लिए अन्य कैदियों से अलग रखा गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही जेल जाने से डर रहे सुशील कुमार का वहां पहुंचकर बुरा हाल है. कहने को तो सुशील का बर्ताव इस पूरे मामले में शातिर अपराधी का रहा, लेकिन जेल का खौफ जिस तरह से दिखाई दिया उसकी उम्मीद पुलिस को भी नहीं थी. जेल सूत्रों का कहना है कि पहलवान सुशील ने पहली रात अपने बैरक में टहलते व करवटें बदलते गुजरी.

मंडोली जेल संख्या 15 में है सुशील
तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि ओलंपियन पहलवान सुशील को दिल्ली के मंडोली जेल संख्या 15 में रखा गया है. सुशील में अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका कोविड टेस्ट करवाया जाएगा. फिलहाल उसे 14 दिन अन्य कैदियों से अलग क्वारंटीन में रखा गया है. जेल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार देर रात जेल पहुंचने के बाद सुशील को जेल का खाना दिया गया, लेकिन उसने खाने से मना कर दिया. इस मामले में सुशील के साथ शामिल रहे सभी आरोपियों को इसी जेल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार न तो रात में खाना खाया न वह ठीक से सो सका.