Latest News उड़ीसा झारखंड नयी दिल्ली

झारखंड: ‘यास’ तूफान की वजह से 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट


  • धनबाद: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान यास को लेकर झारखंड में यैलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 मई को यास चक्रवात के बंगाल और उड़ीसा की धरती से टकराने का अनुमान है. ऐसे में बंगाल, उड़ीसा सहित झारखंड में भी इससे नुकसान होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में एक तरफ जहां राज्य सरकार अलर्ट हैं, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल ने 18 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है.

साथ ही संभावित क्षेत्र जहां चक्रवात का अधिक असर दिख सकता है, वैसे क्षेत्रों में रेल ट्रैकों पर पेट्रोलिंग चलाई जा रही है. इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशीष झा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया लिया गया है. यास के संभावित असर को देखते हुए 26 और 27 मई के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

‘यास’ तूफान के कारण रद्द की गई ट्रेनें की सूची इस प्रकार है –

1. 01447 जबलपुर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से 25.05. 2021 और 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

2. 01448 हावड़ा- जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021 और 27.05.2021 को रद्द रहेगी.

3. 02302 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

4. 02311 हावड़ा- कालका स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

5. 02312 कालका- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस कालका से 25.05. 2021 को रद्द रहेगी.

6. 02313 सियालदह- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

7. 02314 नई दिल्ली- सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

8. 02319 कोलकाता- आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस कोलकाता से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

9. 02321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

10. 02322छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 25.05. 2021 को रद्द रहेगी.

11. 02381 हावड़ा -नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 27.05.2021 को रद्द रहेगी.

12. 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 25.05. 2021 को रद्द रहेगी.

13. 02385 हावड़ा- जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

14. 02386 जोधपुर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर से 25.05. 2021 को रद्द रहेगी.

15. 02911 इंदौर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से 25.05.2021 को रद्द रहेगी.

16. 02987 सियालदह अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 26.05. 2021 एवं 27.05. 2021 को रद्द रहेगी.

17. 03009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021 को रद्द रहेगी.

18. 03026 भोपाल- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल से 26.05.2021 को रद्द रहेगी.