Latest News नयी दिल्ली बिहार राष्ट्रीय

टाटानगर-लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के दो बड़े स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज


 चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से 17 से 22 अक्टूबर तक टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर विशेष किराया त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दो जोड़ी ट्रेनें 17 से 22 अक्टूबर तक चलेंगी। ट्रेन नंबर 04223/04224 और 04225/04226 टाटानगर गोमो गया सासाराम पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी अमेठी रायबरेली लखनऊ चारबाग स्टेशनों पर ठहरेंगी। यह ट्रेनें त्योहार के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04223 टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।