Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.6 फीसद की गिरावट, Q2 रिजल्ट के बाद टूटा निवेशकों का भरोसा


नई दिल्ली, :  गुरुवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई। 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी को 898 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज करने के एक दिन बाद बाजार में टाटा के शेयर कमजोरी पर खुले। नतीजे बुधवार को बाजार खुलने के बाद घोषित किए गए।

jagran

बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 4.68 फीसदी की गिरावट के साथ 412.75 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 4.69 फीसदी गिरकर 412.85 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स ने बुधवार को 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में 898 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। भारत की स्वदेशी ऑटो कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की अवधि में 4,416 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 62,246 करोड़ रुपये थी।

शेयरों में आई गिरावट

293 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 659 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस बीच, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क 346.76 अंक गिरकर 60,686.79 पर कारोबार कर रहा था।

 

निवेशकों ने नहीं दिखाया भरोसा

त्योहारी सीजन के बाद निवेशकों को उम्मीद थी कि टाटा की आय में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा। कंपनी ने दूसरी तिमाही के खत्म होने के बाद 80,650 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो एक साल पहले की अवधि में यह 62,246 करोड़ रुपये थी। इस तरह टाटा को 15,142 करोड़ रुपये की बिक्री में बढ़त भी मिली। लेकिन यह आंकड़े निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें, जिसका नतीजा शेयरों के कारोबार में गिरावट के रूप में देखा जा रहा है।