Latest News खेल

टी-20 विश्व कप को लेकर दिशा से भटक रही चयनकर्ताओं की योजना, कप्तान व बल्लेबाज के रूप में रोहित ने किया निराश


, नई दिल्ली। आइपीएल का मौजूदा सत्र अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश करने को है और ऐसे में अब जब टी-20 विश्व कप बहुत ज्यादा दूर नहीं है तो सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी की अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे। जाहिर सी बात है कि जो खिलाड़ी भारत की पिछली टी-20 सीरीज का हिस्सा थे, कहीं न कहीं वे टी-20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा जरूर होंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि चयनकर्ताओं की योजना किस दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन पिछली सीरीज के सदस्यों का इस आइपीएल में प्रदर्शन देखें तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में टी-20 विश्व कप को लेकर चयनकर्ताओं की योजना राह से भटकी हुई नजर आती है।

भारत ने आइपीएल से पहले अपनी पिछली टी-20 सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली थी, जिसे उसने 3-0 से जीता था। आइपीएल के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में पांच मैचों घरेलू टी-20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद जून में ही भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ उसके घर में दो टी-20 मैच भी खेलेगी। जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस तरह विश्व कप से पहले भारत को अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 10 टी-20 मैच मिलेंगे और इन मैचों में किया गया प्रदर्शन टीम के चयन में अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि, जो खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज का हिस्सा थे, उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर प्रमुखता से रहेगी, क्योंकि टी-20 विश्व कप के लिए वे अपनी योजना पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं।