Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

टूटने के बाद मजबूत हुआ सोने का भाव, तेजी से बढ़े दाम, चेक करें अपने शहर का रेट


नई दिल्ली, आने वाले हफ्तों में सोना अपनी चमक फिर से हासिल कर सकता है। बुधवार को सोने का रेट मजबूत होने के बाद फिर से नरम हो गया। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। सोने और चांदी का रेट आज भी वायदा बाजार में कमजोर बना हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी सोना एमसीएक्स पर टूट गया।

Today Gold Silver Rates अंतरराष्‍ट्रीय बाजार सोना आज 2 फीसद से ज्‍यादा उछला। इसके अलावा चांदी का रेट भी करीब 3 फीसदी तक मजबूत हुआ। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) बुधवार को बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे टूटकर 51,465 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बाद में इसमें तेजी आई। उसके बाद सोने का भाव 51,500 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि खुलने के बाद सोने का भाव एक बार तो 51,537 रुपये तक गया, लेकिन कुछ देर बाद ही गिरकर 51,465 रुपये पर आ गया।

jagran

सस्ता या महंगा हुआ सोना?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कम कीमत पर कारोबार कर रहा था क्योंकि मंगलवार को अमेरिकी डॉलर सूचकांक उच्च स्तर पर था। ट्रेजरी यील्ड भी ऊंचा बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में वायदा सोना 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,676.20 डॉलर और चांदी 0.034 डॉलर की गिरावट के साथ 20.88 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे।

खबर लिखने जाने तक चांदी आज 61,666 रुपये पर कारोबार कर रही है। एक बार इसका भाव चढ़कर 61,783 रुपये पर ट्रेड करने लगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोर आई और यह 61,666 रुपये तक चला आया।

jagran

क्या हैं घरेलू कीमतें

उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण सोने की कीमतें प्रतिदिन बदलती हैं। ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं। बुधवार को मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 24-कैरेट सोना 51,050 रुपये में खरीदा और बेचा जा सकता है। दिल्ली सोने का रेट 51,200 रुपये है। चेन्नई में इसे 51,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। गुडरिटर्न के अनुसार अपडेट की गई कीमतें हम यहां दे रहे हैं।

शहर 22-Carat सोना 24-Carat सोना
Chennai Rs 47,580 Rs 51,900
Mumbai Rs 46,800 Rs 51,050
Delhi Rs 46,950 Rs 51,200
Kolkata Rs 46,800 Rs 51,050
Bangalore Rs 46,850 Rs 51,100
Hyderabad Rs 46,800 Rs 51,050