Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

टू प्लस टू वार्ता के लिए नई दिल्‍ली पहुंचे अमेरिकी डिप्टी एनएसए दलीप सिंह, पीयूष गोयल से की मुलाकात


नई दिल्‍ली, । रूस के खिलाफ अमेरिका की नीति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतवंशी डिप्टी एनएसए दलीप सिंह 30-31 मार्च तक भारत की भारत यात्रा पर आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र के लिए डिप्टी एनएसए दलीप सिंह से मुलाकात की। यह हफ्ते भर में अमेरिका के किसी वरिष्ठ अधिकारी की दूसरी भारत यात्रा होगी।

अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह की यात्रा को दो वजहों से महत्वपूर्ण है। एक तो यूक्रेन रूस विवाद पर भारत को अमेरिका के विचार से अवगत कराना और दूसरा, अगले महीने दोनो देशों के विदेश व रक्षा मंत्रियों की टू प्लस टू वार्ता की तैयारियों को आगे बढ़ाना है। यह कोई छिपी बात नहीं है कि यूक्रेन विवाद पर भारत ने रूस को लेकर जो स्टैंड लिया है, उससे अमेरिका खुश नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की नीति को अस्थिर करार दे चुके हैं। दलीप सिंह को जो बाइडन प्रशासन की रूस नीति के प्रमुख रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है। इस लिहाज से उनका आने की खास अहमियत हो जाती है।