News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

टोक्यो ओलिंपिक: पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- पूरा देश आपके लिए उठा खड़ा हुआ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपको अपेक्षाओं तले दबने की जरूरत नहीं है। आप बस अपना 100 प्रतिशत दें। उन्होंने कहा कि कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। ओलिंपिक का साल और आपकी तैयारियों का तरीका भी बदल गया। पीएम ने कहा, ‘सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग अलग कोनों तक, पूरा देश आपके लिए उठ खड़ा हुआ है।’ 135 करोड़ भारतीयों की ये शुभकामनाएं खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि आप सब इस बात के साक्षी हैं कि देश किस तरह आज एक नई सोच, नई अप्रोच के साथ अपने हर खिलाड़ी के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा, आप खुलकर खेल सकें, अपने पूरे सामर्थ्य के साथ खेल सकें, अपने खेल को, टेकनीक को और निखार सकें, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।