चंदौली

डीआरएम कार्यालय पर मॉकड्रिल का आयोजन


मुगलसराय। रेल मंडल संरक्षित रेल परिचालन के साथ साथ कार्यस्थल पर भी पूर्ण संरक्षा बनाये रखने को लेकर सदैव कार्यरत है। कार्यालय या अन्य कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु मजबूत तैयारी रखने के क्रम में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक फायर फाइटिंग ट्रेनिंग व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय फायर ब्रिगेड के फायर फाइटरों, नागरिक सुरक्षा दल के कार्यकर्ताओं तथा डीडीयू मंडल के स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले नागरिक सुरक्षा दल के कार्यकर्ताओं एवं स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा आकस्मिक विस्फोट होने पर राहत कार्य के अंतर्गत बैंडेज, स्ट्रेचर कैरिंग, क्रोलिंग आदि का सजीव प्रदर्शन किया गया। तदुपरांत अग्निशमन विभाग द्वारा फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया गया। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगन, खुले मैदान में आग लगने पर आग बुझाने, बचाव कार्य का प्रदर्शन एवं आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों पर भी जानकारी दी गई। अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन द्वारा नागरिक सुरक्षा दल अग्निशमन विभाग तथा स्काउट एंड गाइड का इस अति उपयोगी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इकबाल अहमद, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक पीके श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।