अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मक्कल नीधि मईयम पार्टी को ‘टॉर्च’ चुनाव चिह्न दिया है. पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव भी ‘टॉर्च’ चिह्न पर लड़ी थी और उसे 3.77 प्रतिशत वोट मिले थे. एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने दिसंबर में अपना प्रचार अभियान शुरू किया था और प्रचार अभियान के पहले चरण में तमिलनाडु के कई क्षेत्रों का दौरा किया.
चेन्नई. तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम (MNM) ने ऐलान किया है कि पार्टी संस्थापक कमल हासन कोयंबटूर से चुनाव लड़ेंगे. हासन कोयंबटूर साउथ से अपनी किस्मत आजमाएंगे. इससे पहले उनकी पार्टी ने तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी को भी टिकट दिया है.