- लखनऊ,: अगले साल उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस जैसी विपक्षी दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी जनहित से जुड़े हर एक मुद्दे को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है।
कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रभावित हुए श्रमिकों की पलायन करते हुए फोटोज सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर शेयर की है। फोटोज शेयर करने के साथ ही प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला भी बोला है। प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘कोरोना से प्रभावित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, छोटे उद्योगों और कामगारों को नकद आर्थिक सहायता और रोजगार गारंटी की जरूरत थी। लेकिन केंद्र सरकार ने एक बार फिर “लोन गारंटी” का झुनझुना थमा दिया। जनता से वसूली की बात करें तो पेट्रोल-डीजल पर ही टैक्स वसूली से सरकार लगभग 4 लाख करोड़ कमा चुकी है, लेकिन जनता को देने के नाम पर लोन देती है।’
प्रियंका गांधी ने पूछा, क्या कोई ऐसी चीज है जो इस सरकार में सस्ती हुई हो?
प्रियंका गांधी यही नहीं रूकी, उन्होंने 1 जुलाई से SBI बैंक से पैसा निकालने पर भी चार्ज बढ़ जाने से जुड़ी खबर पर सरकार को आड़े हाथ लिया। प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट करते हुए जनता से पूछा- ‘क्या कोई भी ऐसी चीज है जो इस सरकार में सस्ती हुई हो? बस जुमले, झूठे वादे और खुद की कही बातों से यूटर्न सरकार मुफ्त में बांट रही है।’